नमस्कार,
इस ब्लॉग वेबसाइट के निर्माण का मुख्य उद्देश्य आप सभी को सभी प्रकार के श्लोकों और उनके गहन अर्थ से अवगत कराना है ।
इस ब्लॉग वेबसाइट पर आप सभी भगवदगीता, चाणक्य नीति, विदुर नीति, रामायण, महाभारत और नीतिगत सिद्धातों सहित बहुत सारे श्लोकों पढ़ सकते हैं और उन सबका आनन्द ले सकते हैं ।
इस ब्लॉग की प्राथमिकताओं में शामिल है ....
1. आप सभी को सही - सही जानकारी देना ।
2. सहज तरीके से श्लोकों का प्रस्तुतिकरण ।
3. लगभग सभी श्लोकों का हिन्दी अनुवाद उपलब्ध कराना ।
4. लगभग सभी श्लोकों का व्याख्या उपलब्ध कराना, जिससे आप उस श्लोक को गहनता से समझ सकें ।
5. श्लोकों से संबंधित रंग - बिरंगे पोस्टर उपलब्ध कराना जिससे आपकी रोचकता बनी रहे ।
- आप सभी से निवेदन है, कि श्लोकों को पढ़ें और दूसरों से भी शेयर करें जिससे उनको भी ज्ञान मिले ।