Wikipedia

Search results

विधेहि देवि कल्याणं, विधेहि परमां श्रियम् हिन्दी अर्थ सहित (Videhi Devi Kalyanam Mantra)

विधेहि देवि कल्याणं, विधेहि परमां श्रियम्
Videhi Devi Kalyanam Mantra 
.
About this Mantra इस मंत्र के माध्यम से माँ भवानी से कल्याण, संपत्ति आदि की याचना की गई है ।  मन्त्र इस प्रकार से है  विधेहि देवि कल्याणं, विधेहि परमां श्रियम् ।   रूपं देहि जयं देहि, यघो देहि द्विषो जहि ।।   अर्थ इस प्रकार से है हे देवि ! मेरा कल्याण करो, मुझे विपुल संपत्ति दो । मुझे रूप दो, यश दो, जय दो तथा हमारे शत्रुओं का विनाश करो ।  संदेश :- माता रानी सदा सबका कल्याण करने वाली हैं और सबको सुख संपत्ति देने वाली हैं । उनकी आराधना निश्चित ही सभी दुखों का नाश करके सुख देने वाली है । अतः हमें अपना जीवन जीने में सहायक सुख संपति की इच्छा माँ के चरणों में समर्पित करके उनका वंदन करते हुए अपनी बात कहनी चाहिए ।   - SANSKRIT SHLOK HINDIvidehi-devi-kalyanam-videhi-parma-shriyam-mantra-meaning-in-hindi, विधेहि देवि कल्याणं, विधेहि परमां श्रियम् हिन्दी अर्थ सहित, videhi devi kalyanam
Videhi devi kalyanam mantra meaning in hindi


About this Mantra
इस मंत्र के माध्यम से माँ भवानी से कल्याण, संपत्ति आदि की याचना की गई है ।

मन्त्र 
विधेहि देवि कल्याणं, विधेहि परमां श्रियम् । 
 रूपं देहि जयं देहि, यघो देहि द्विषो जहि ।।


अर्थ
हे देवि ! मेरा कल्याण करो, मुझे विपुल संपत्ति दो ।
मुझे रूप दो, यश दो, जय दो तथा हमारे शत्रुओं का विनाश करो ।

संदेश :-
माता रानी सदा सबका कल्याण करने वाली हैं और सबको सुख संपत्ति देने वाली हैं ।
उनकी आराधना निश्चित ही सभी दुखों का नाश करके सुख देने वाली है ।
अतः हमें अपना जीवन जीने में सहायक सुख संपति की इच्छा माँ के चरणों में समर्पित करके उनका वंदन करते हुए अपनी बात कहनी चाहिए ।

- दुर्गा सप्तशती 

Post a Comment

0 Comments