Wikipedia

Search results

विद्यावन्तं यशवन्तं लक्ष्मीवन्तं जनं कुरु हिन्दी अर्थ सहित (Vidyavantam yashvantam mantra)

विद्यावन्तंयशवन्तं लक्ष्मीवन्तं जनं कुरु
Vidyavantam yashvantam mantra 

About this Mantra इस मंत्र के माध्यम से जगत जननी से विद्या, धन और ऐश्वर्य की याचना की गई है ।   मन्त्र इस प्रकार से है  विद्यावन्तंयशवन्तं लक्ष्मीवन्तं जनं कुरु ।  रूपम् देहि जयं देहि यशो देहि द्विषो जहि ।।   अर्थ इस प्रकार से है हे भगवती ! तुम अपने भक्तों को विद्वान, यशस्वी तथा लक्ष्मीवान बनाओ ।  मुझे रूप दो, जय दो, यश दो तथा हमारे शत्रुओं का विनाश करो ।  संदेश :- माँ भगवती का ध्यान और उनका वंदन सभी लोगों को विद्वान, यशस्वी और लक्ष्मीवान अर्थात धनवान बनाने वाला है । अतः हम सभी को विनम्र होकर माता का ध्यान करना चाहिए ।  - SANSKRIT SHLOK HINDIविद्यावन्तं यशवन्तं लक्ष्मीवन्तं जनं कुरु हिन्दी अर्थ सहित, Vidyavantam-yashvantam-lakshmivantam-janam-kuru-mantra-meaning-in-hindi, vidyavantam hindi
Vidyavantam yashvantam mantra meaning in hindi


About this Mantra
इस मंत्र के माध्यम से जगत जननी से विद्या, धन और ऐश्वर्य की याचना की गई है ।


मन्त्र 
विद्यावन्तंयशवन्तं लक्ष्मीवन्तं जनं कुरु ।
 रूपम् देहि जयं देहि यशो देहि द्विषो जहि ।।


अर्थ
हे भगवती ! तुम अपने भक्तों को विद्वान, यशस्वी तथा लक्ष्मीवान बनाओ । 
मुझे रूप दो, जय दो, यश दो तथा हमारे शत्रुओं का विनाश करो ।

संदेश :-
माँ भगवती का ध्यान और उनका वंदन सभी लोगों को विद्वान, यशस्वी और लक्ष्मीवान अर्थात धनवान बनाने वाला है ।
अतः हम सभी को विनम्र होकर माता का ध्यान करना चाहिए ।

- दुर्गा सप्तशती

Post a Comment

0 Comments