विद्यावन्तंयशवन्तं लक्ष्मीवन्तं जनं कुरु
Vidyavantam yashvantam mantra
About this Mantra
इस मंत्र के माध्यम से जगत जननी से विद्या, धन और ऐश्वर्य की याचना की गई है ।
मन्त्र
विद्यावन्तंयशवन्तं लक्ष्मीवन्तं जनं कुरु ।
रूपम् देहि जयं देहि यशो देहि द्विषो जहि ।।
अर्थ
हे भगवती ! तुम अपने भक्तों को विद्वान, यशस्वी तथा लक्ष्मीवान बनाओ ।
मुझे रूप दो, जय दो, यश दो तथा हमारे शत्रुओं का विनाश करो ।
संदेश :-
माँ भगवती का ध्यान और उनका वंदन सभी लोगों को विद्वान, यशस्वी और लक्ष्मीवान अर्थात धनवान बनाने वाला है ।
अतः हम सभी को विनम्र होकर माता का ध्यान करना चाहिए ।
- दुर्गा सप्तशती
0 Comments
अनावश्यक टिप्पणी न करें ।